उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मजदूरों को लेकर काशीपुर आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत - सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

यूपी के मुरादाबाद जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV BHARAT
सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत

By

Published : Oct 1, 2020, 7:28 PM IST

मुरादाबाद/काशीपुर:जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूरों को उत्तराखण्ड ले जा रहे ऑटो को तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑटो चालक और तीन मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थनगर के रहने वाले पांच मजदूर ऑटो में सवार होकर मुरादाबाद से काशीपुर जा रहे थे. इसी दौरान जलालपुर पुलिस चौकी स्थित फरीदपुर हाजी गांव के नजदीक तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर होने के बाद ऑटो और बोलेरो दोनों सड़क किनारे पलट गए. पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाए गए मजदूरों में से चार की मौत हुई है. इसमें सिद्धार्थनगर के रहने वाले दुर्गेश और राजेश, ऑटो चालक मुरादाबाद निवासी ओमवीर और ठाकुरद्वारा निवासी नाजिम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें :MLA ब्लैकमेल दुष्कर्म मामला: जांच टीम को एक निजी अस्पताल में मिले अहम सबूत

हादसे में घायल मध्य प्रदेश के रहने वाले बलराम और सिद्धार्थनगर के रहने वाले घनश्याम का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. एसओ डिलारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए दोनों वाहनों को भी कब्जे में लिया गया है. साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में मृतक ऑटो चालक मुरादाबाद के गोविंदनगर में रहता था. हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details