रुद्रपुर:चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61 पहुंच चुका है. जिसमें से सात मरीज ठीक हो चुके हैं और चारों संक्रमित मरीज उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले हैं.
चारों संक्रमितों में तीन मरीज खटीमा और एक किच्छा का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक चारों मरीज कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंतनगर क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने 27 मई उनके सैंपल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल जांच के लिए भेजे थे. शुक्रवार को चारों लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.