काशीपुर: काशीपुर में पूर्व पार्षद संघ अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी ने कोतवाली में पहुंचकर वारदात को अंजाम दिए जाने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद से पूर्व पार्षद संघ अध्यक्ष के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
दरअसल, काशीपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद संघ अध्यक्ष विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की उनके घर से कुछ ही दूरी पर मोहल्ले के ही रहने वाले टेकचंद पुत्र अमरनाथ नामक युवक ने फावड़े से नृशंस हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी टेकचंद कोतवाली पहुंच गया. उसने पुलिस को बताया कि उसने विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की हत्या कर दी है.