बाजपुर: वन्य जीव प्रेमियों ने विलुप्त हो रहे अजगर के 10 बच्चों की जान बचाने में सफलता हासिल की है. बीते दिनों बाजपुर में नदी किनारे पाये गये अजगर के अंडों का सफल रेस्क्यू करने के बाद उनमें से अजगर के बच्चे निकलने शुरू हो गए हैं. मादा अजगर द्वारा अपने अंडों की रखवाली छोड़ने के बाद वनाधिकारियों ने कृत्रिम रूप से बनाये गये इनक्यूबेटर में अंडों को रख दिया था. 10 अंडों से बच्चे भी निकल आए हैं. इसके साथ ही कॉर्बेट पार्क में अजगर का कुनबा बढ़ गया है.
बता दें, बीती 28 मई को बाजपुर में नदी किनारे एक मादा अजगर ने दो दर्जन अंडे दिए. यह जानकारी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई थी. मौके पर काफी जमावड़ा लग गया था. इस दौरान बच्चों ने अंडों पर पत्थर मारकर कुछ अंडों को नुकसान भी पहुंचा दिया था. मौके पर पहुंचे वन्यजीव प्रेमी अमित सैनी ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी थी.