उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

G20 समिट के लिए रखे गए गमलों और फूलों को चुरा रहे लोग, मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

रामनगर में 28 से 30 मार्च तक जी-20 का सम्मेलन होना है. ऐसे में पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर तक के रूट पर प्रशासन द्वारा सौंदर्यीकरण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन सड़क के बीचों बीच लगाए जा रहे फूलों और शोभादार पेड़ों को भी चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 26, 2023, 3:27 PM IST

रुद्रपुर:रामनगर में जी 20 बैठक आयोजित होनी है, जिसको लेकर रुद्रपुर में जोरों से तैयारी चल रही है. 28, 29 और 30 मार्च को होने वाली बैठक में कई देशों के मेहमान शामिल होंगे. इन विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने के लिए पंतनगर एयरपोर्ट से सड़क के डिवाइडर में रंग बिरंगे फूल और शोभादार पौधे लगाए गए हैं, लेकिन चोरों ने इन फूलों के पौधे पर ही हाथ साफ कर दिया है. इतना ही नहीं सड़क किनारे लगाए गए सोलर पैनल पर भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. मामले का संज्ञान लेते हुए उधमसिंह नगर डीएम ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि रामनगर में जी 20 बैठक प्रस्तावित है. जिसके लिए विदेशी मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रुद्रपुर होते हुए रामनगर पहुंचेंगे. इन विदेशी मेहमानों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सड़क के बीच डिवाइडर में देश-विदेशी फूलों और शोभादार पौधे लगाए गए हैं. जिस पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर रहे हैं. जिससे परेशान प्रशासन ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में किसान की झोपड़ी में आग लगने से सामान हुआ राख, चपेट में आए मवेशी

रुद्रपुर में सड़क बीच डिवाइडर में लगाए जा रहे फूल और सजावटी पौधों की चोरी होने से परेशान जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं. डीएम के निर्देश के बाद जिला पुलिस अज्ञात फूलों के पौधे चोरी मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा संबंधित ठेकेदार ने बताया कि सड़क के डिवाइडर में लगाए जा रहे फूल और शोभादार पौधों की चोरी हो रही है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details