रुद्रपुर: क्षेत्र के मलसा गांव में फायरिंग के बाद अब किच्छा में भी अज्ञात लोगों द्वारा एक घर में फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. किच्छा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात नगर की पॉश कॉलोनी के एक घर पर गोली चलाई गई. जो दरवाजे से होते हुए अंदर दीवार में जा घुसी. इस हादसे से किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान उन्हें एक कारतूस बरामद हुई. पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
जिला मुख्यालय रुद्रपुर से महज 17 किलोमीटर दूर किच्छा कोतवाली क्षेत्र में देर रात बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा एक घर पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार आवास विकास में रात लगभग 12 बजे दो बाइक सवार गांधी पार्क के सामने पहुंचे. जहां उन्होंने पहले नरेंद्र कुमार का दरवाजा खटखटाया, उसके बाद आरोपियों ने सुभाष चंद्र के घर का दरवाजा खटखटाया. उसके निवास पर निशाना साधते हुए दो फायर किए. जिसमें से एक फायर उनकी दरवाजे की जाली और शीशे में जा कर लगी. उसके बाद वह हवाई फायर करते हुए वहां से चले गए.
पढ़ें:हल्द्वानी: पुलिसकर्मियों ने खून देकर बचाई रमेश की जान
सुभाष अरोरा अपनी पत्नी के साथ रहते है. उनके दोनों बच्चे बाहर हैं. मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को दी. जिस पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. वहीं कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि शनिवार देर रात फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.