उत्तराखंड

uttarakhand

ड्यूटी से लौट रहे फायर कर्मी की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jun 4, 2019, 7:17 AM IST

Updated : Jun 4, 2019, 9:55 AM IST

नानकमत्ता में ड्यूटी कर घर लौट रहे फायर कर्मी को डंपर ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाते समय घायल की मौत हो गई थी. सोमवार को उच्च अधिकारियों ने फायर कर्मी को अंतिम सलामी दी.

मृतक फायर कर्मी को अंतिम सलामी देते पुलिस अधिकारी.

उधमसिंह नगर: रविवार रात नानकमत्ता में ड्यूटी कर घर लौट रहे फायर कर्मी को डंपर ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाते समय घायल की मौत हो गई थी. सोमवार को उच्च अधिकारियों ने फायर कर्मी को अंतिम सलामी दी. वहीं, एसएसपी ने पीड़ित परिवार को पूरी मदद देने का वादा करते हुए मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये और तत्काल सहायता के रूप में एक लाख का चेक दिया है.

जानकारी देते एसएसपी बरिंदर सिंह.

एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदर सिंह ने बताया कि रविवार रात ड्यूटी से लौट रहे प्रकाश जोशी को डंपर ने टक्कर मार दी थी. जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. जवान के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन ने पांच हजार की नगद और एक लाख रुपए चेक परिजनों को दिया है. उन्होंने बताया कि फायर कर्मी के दो छोटे बच्चे हैं. मृतक के परिजन जब भी भविष्य में नौकरी की मांग करेंगे तो पुलिस विभाग उनकी हर संभव सहायता करेगा.

Last Updated : Jun 4, 2019, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details