उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: झोपड़ी में लगी आग, सामान जलकर खाक

बाजपुर के नंदपुर गांव के टोपा कॉलोनी में झोपड़ी में आग लगने से कॉस्मेटिक का सामान जलकर खाक हो गया है.

bajpur news
झोपड़ी में आग

By

Published : Aug 23, 2020, 8:40 PM IST

बाजपुरः नंदपुर गांव में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई. जिससे झोपड़ी में रखा सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने खुद की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

झोपड़ी में आग लगने से सामान जलकर खाक.

जानकारी के मुताबिक, नंदपुर गांव के टोपा कॉलोनी में शमशाद हुसैन अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रह रहा था. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगते ही हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

ये भी पढ़ेंःआराकोट आपदा @1 साल पूरा, ग्रामीणों के काला दिवस मनाने के बाद टूटी प्रशासन की नींद

पीड़ित मोहम्मद फाजिल ने बताया कि वो कॉस्मेटिक के सामान बेचने का काम करता है. उसके घर में कॉस्मेटिक का काफी सामान था. जो आग लगने से जलकर खाक हो गया. उसका कहना है कि आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details