उधम सिंह नगर: जिले के किच्छा शहर के रेलवे मार्केट की एक दुकान में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. दुकान से आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय व्यापारी ने स्टोर के मालिक और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. लेकिन, दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही दुकान जलकर खाक हो गई.
क्रॉकरी स्टोर में लगी भीषण आग, दो बार हुए धमाकों से डरे लोग, लाखों का माल जलकर खाक
किच्छा के रेलवे मार्केट में क्रॉकरी स्टोर पर अचानक लगी भीषण आग. लपटों की वजह से आस-पास से गुजरने वाले लोग भी हुए प्रभावित. बाल-बाल बचायी जान.
दास क्रॉकरी दुकान मालिक जीत सिंह कालड़ा ने बताया कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर बिजली कटवाई और आग बुझाना शुरू किया. लेकिन, तबतक दुकान में रखा 15 लाख का सामान जलकर राख हो चुका था. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
व्यापारी नेता गोल्डी सिंह ने बताया कि किच्छा हल्द्वानी मार्ग के पास की दुकान में लगी आग से इतनी भयानक लपटें निकल रही थीं कि आसपास से गुजरने वाले भी इससे प्रभावित हुए. सड़क पर स्कूल से लौट रही छात्राएं और अन्य लोग भी बाल-बाल झुलझने से बचे. उन्होंने बताया कि दुकान से कई बार विस्फोट की आवाज सुनाई दी और कई बार चिंगारियां भी उठीं. दरअसल, क्रॉकरी की दुकान में सरकारी 5 किलो के दो सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिनकी वजह से आग लगने के बाद दुकान में दो बार विस्फोट भी हुआ.