काशीपुर: सूरत की कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुए भीषण अग्निकांड के बाद भी काशीपुर के अग्निशमन विभाग और प्रशासन ने सबक नहीं लिया है. काशीपुर के रामनगर रोड स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में भीषण आग लग जाने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, वहीं इस अग्निकांड में 5 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है.
रामनगर रोड पर ग्राम भगवंतपुर निवासी निर्मल सिंह पुत्र भजन सिंह का व्यवसायिक कॉप्लेक्स है. प्रथम तल पर प्रसिद्ध भज गोविंदम रेस्टोरेंट और द्वितीय तल पर प्रकाश सिटी निवासी हरविंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह का एआईएम ओवरसीज नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट है. इसमें वीजा प्रोसेसिंग आइलेट्स की कोचिंग लगभग 200 छात्र-छात्राओं को दी जाती है. आज सुबह इंस्टीट्यूट में हॉस्टल चलाने वाले प्रदीप जब इंस्टीट्यूट खोलने पहुंचे तो रिसेप्शन में लगी आग देखकर घबरा गए.