बाजपुर: शहर में इन दिनों जगह-जगह आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला बाजपुर तहसील क्षेत्र का है, जहां कपड़े के शोरूम में आग लग गई. आग की चपेट में आकर शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.
कपड़ों के शोरूम में लगी भीषण आग पढ़ें- खाली हो रहे पहाड़ के गांव तो कौन लगा रहा जंगलों में आग, जानिए क्या कहते हैं अफसर
जानकारी के मुताबिक बाजपुर की मेन मार्केट में नीलम क्लेशन के नाम से एक कपड़े का शोरूम है, जहां सोमवार को अचानक आग लग गई थी. पहले स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में आग इतनी भीषण हो गई थी कि आग की लपटे दूसरी और तीसरी मंजिल तक पहुंच गई.
पढ़ें- चारधाम यात्राः 12 लाख के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, बदरीनाथ के दर पहुंच रहे अधिक भक्त
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचे. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभीतक पता नहीं लग पाया है. वैसे प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.