उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने बमुश्किल पाया काबू - खटीमा फैक्ट्री आग

पीलीभीत रोड स्थित ईस्टर इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

khatima
फैक्ट्री में आग.

By

Published : Mar 20, 2020, 7:40 AM IST

खटीमा: पीलीभीत रोड स्थित ईस्टर इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. वहीं सूचना पर पहुंची खटीमा और सितारगंज की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबकि आग लगने के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिजनों ने उनकी कुशलता की जानकारी के लिए फैक्ट्री गेट पर जमकर हंगामा किया.

फैक्ट्री में लगी आग.

पढ़ें-भाजपा के पूर्व पार्षद पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

मामले को लेकर ईस्टर इंडस्ट्रीज के प्रबंधक अजय मेहता ने बताया कि बीती रात आग करीब 9:30 बजे के आसपास लगी थी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया और फायर ब्रिगेड ने और फैक्ट्री कर्मियों ने मिलकर दो-ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है और नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है.

वहीं आग लगने की सूचना पर फैक्ट्री में पहुंचे कोतवाल खटीमा संजय पाठक ने बताया कि खटीमा और सितारगंज की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details