गदरपुर: चरणपुर गांव के सात घरों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. साथ ही आग की चपेट में आने से 5 गाय और एक बकरी की भी मौत हो गई. जबकि दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं प्रशासन ने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देते हुए पचास किलो चावल और 3800 रुपए नगद दिए.
खेत में लगी आग पहुंची झोपड़ियों तक, 7 घर जलकर खाक - Gadarpur News
घटना तब घटित हुई जब एक किसान ने अपने खेत में गेहूं की नरई जलाने के लिए आग लगाई थी. तभी अचानक चिंगरी से सात घर चलकर राख हो गए.
पूरी घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है. घटना तब घटित हुई जब एक किसान ने अपने खेत में गेहूं की नरई जलाने के लिए आग लगाई थी. तभी अचानक खेत से उठी चिंगारी ने पास की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे सात झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. साथ ही आग की चपेट में आने से 5 गाय और एक बकरी की मौत हो गई. जबकि दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में एक मोटरसाइकिल, फ्रीज, अलमारी के अलावा कई बेशकीमती सामान जलकर खाक हो गए. वहीं घटना से लोगों में हड़कंप मच गया.
वहीं आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि लोग आग पर काबू पाने में असफल रहे. जिसके बाद थक-हारकर लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. वहीं एक परिवार ने अपनी लड़की की शादी के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर घर में रखे थे और लड़की के लिए दहेज और बनवाए गए जेवर भी अग्निकांड में जलकर राख हो गए. वहीं एक किसान ने गेहूं बेचकर पचास हजार की नगद रुपए घर पर रखा थे वह भी जलकर नष्ट हो गया. इस अग्निकांड से कई लोग बेघर हो गए हैं. वहीं लोगों को अब भविष्य की चिंता सता रही है.