काशीपुरःमाता मंदिर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से रेस्टोरेंट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के माता मंदिर रोड स्थित सहज फास्टफूड के रेस्टोरेंट में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई. बीती रात ग्यारह बजे रेस्टोरेंट मालिक अरुण ने रोज की तरह रेस्टोरेंट बंद किया था, लेकिन शुक्रवार सुबह जैसे ही अरुण ने सटर खोला अंदर धुआं ही धुआं फैला हुआ था. इतना ही नहीं आग लगने से काफी सामान भी जल चुका था.