उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देर रात रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - kashipur fire burned fast food restaurant

काशीपुर के माता मंदिर रोड स्थित सहज फास्टफूड में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

fast food restaurant fire
फास्टफूड रेस्टोरेंट में लगी आग.

By

Published : Dec 27, 2019, 4:30 PM IST

काशीपुरःमाता मंदिर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से रेस्टोरेंट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के माता मंदिर रोड स्थित सहज फास्टफूड के रेस्टोरेंट में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई. बीती रात ग्यारह बजे रेस्टोरेंट मालिक अरुण ने रोज की तरह रेस्टोरेंट बंद किया था, लेकिन शुक्रवार सुबह जैसे ही अरुण ने सटर खोला अंदर धुआं ही धुआं फैला हुआ था. इतना ही नहीं आग लगने से काफी सामान भी जल चुका था.

रेस्टोरेंट में आग से भारी नुकसान.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: टमाटर का नहीं मिल रहा दाम, धरतीपुत्र मायूस

रेस्टोरेंट मालिक अरुण के पास एक फ्रेंचाइजी भी है. अरुण ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग रात में कैसे लगी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. उधर, आग लगने से एक बड़ा हादसा भी टल गया. क्योंकि, रेस्टोरेंट के आसपास पंजाब नेशनल बैंक और कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के अलावा तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान भी मौजूद हैं. जिनको नुकसान नहीं पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details