खटीमा: टनकपुर में पुलिस ने क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन करने पर एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों युवक दिल्ली से लौटा था, जिसे सैलानिगोठ क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था और उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रिपोर्ट आने से पहले क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ कोरोना मरीज, केस दर्ज - क्वारंटाइन सेंटर
चंपावत में क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन करना एक युवक को भारी पड़ गया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
खटीमा हिंदी न्यूज
पढ़ें- गैरसैंण को लेकर गरमाई राजनीति, हरदा बोले- ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई तो काम भी वहीं से हो
कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जब टीम युवक को आइसोलेट करने पहुंची तो युवक क्वारंटाइन सेंटर में नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की. पुलिस को युवक अपने घर में मिला. जिसके बाद पुलिस ने युवक और उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.