उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN के बीच चोरी छिपे यूपी से लाये गये 6 मजदूर, खटीमा ब्लॉक प्रमुख पर मुकदमा - खटीमा न्यूज़

यूपी से बिना अनुमति चोरी छिपे राइस मिलों में मजदूर लाने की शिकायत पर पुलिस ने दो राइस मिलों पर लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. इनमें से एक शांति राइस मिल का स्वामी खटीमा का ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी है.

khatima
khatima

By

Published : Apr 23, 2020, 10:00 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाने में पुलिस ने खटीमा ब्लॉक प्रमुख व एक अन्य राइस मिल मालिक पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि नानकमत्ता पुलिस को सूचना मिली थी कि दो राइस मिलों में यूपी से बिना सरकारी अनुमति के चोरी छिपे मजदूर लाए जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने शांति राइस मिल और शिव शक्ति राइस मिल पर छापेमारी की.

देवेंद्र पिंचा ने बताया कि शांति राइस मिल में यूपी के 2 मजदूर व शिव शक्ति राइस मिल में यूपी के 4 मजदूर पकड़े गए. पुलिस ने दोनों राइस मिलों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है. शांति राइस मिल के स्वामी सरदार रंजीत सिंह नामधारी खटीमा के ब्लॉक प्रमुख भी हैं.

दो राइस मिल संचालकों के खिलाफ केस.

पढ़े: उत्तराखंड: 9 माह के बच्चे ने छह दिन में दी कोरोना को मात, डॉक्टर भी हैरान

वहीं, पुलिस ने पकड़े गए मजदूरों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details