खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाने में पुलिस ने खटीमा ब्लॉक प्रमुख व एक अन्य राइस मिल मालिक पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि नानकमत्ता पुलिस को सूचना मिली थी कि दो राइस मिलों में यूपी से बिना सरकारी अनुमति के चोरी छिपे मजदूर लाए जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने शांति राइस मिल और शिव शक्ति राइस मिल पर छापेमारी की.
देवेंद्र पिंचा ने बताया कि शांति राइस मिल में यूपी के 2 मजदूर व शिव शक्ति राइस मिल में यूपी के 4 मजदूर पकड़े गए. पुलिस ने दोनों राइस मिलों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है. शांति राइस मिल के स्वामी सरदार रंजीत सिंह नामधारी खटीमा के ब्लॉक प्रमुख भी हैं.