उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ मारपीट, भीड़ हटाने को कहा तो भड़की तीमारदार

रुद्रपुर जिला अस्पताल (Rudrapur District Hospital) में महिला डॉक्टर से बदसलूकी का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने महिला तीमारदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

rudrapur
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 3, 2022, 9:47 AM IST

रुद्रपुर: जिला अस्पताल (Rudrapur District Hospital) में तीमारदारों की भीड़ को देख मरीजों को इन्फेक्शन होने की बात कहना महिला डॉक्टर को महंगा पड़ गया. आरोप है कि एक महिला ने डॉक्टर से गाली-गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई (Rudrapur female doctor assaulted) भी की गई. महिला डॉक्टर की तहरीर पर पंतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पंतनगर थाना पुलिस को सौंपी गई तहरीर में जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर (गायनोकोलॉजिस्ट) ईशा गुप्ता ने बताया कि सोमवार को उनकी रात की ड्यूटी थी. रात 9:15 बजे डीएस वार्ड में वह राउंड लेने गई थी. इस दौरान मरीजों के साथ उनके रिश्तेदारों की भीड़ लगी हुई थी. उन्होंने समझाते हुए तीमारदारों से बाहर जाने को कहा और भीड़ से मरीज को इन्फेक्शन होने की बात कही. इतना कहने पर एक मरीज काजल की रिश्तेदार मुन्नी नामक महिला ने उनसे बदसलूकी कर दी. जिसके बाद वह नर्सिंग स्टेशन पर आ गई.
पढ़ें-धरती के भगवान बने हैवान! डॉक्टरों पर प्रसूता संग मारपीट का आरोप, नवजात की मौत

आरोप है कि आरोपी महिला भी उसके पीछे-पीछे नर्सिंग स्टेशन पर आ गई और उनके साथ हाथापाई करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. वहां मौजूद स्टाफ नर्स द्वारा महिला को शांत कराया गया. इस दौरान आरोपी महिला ने डॉक्टर को देख लेने की धमकी भी दी. महिला डॉक्टर ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना पंतनगर में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details