सितारगंज: सहकारी चीनी मिल को चालू कराने की मांग को लेकर किसानों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने ऐलान किया कि जब तक चीनी मिल नहीं खुलेगी तब तक ये धरना जारी रहेगा. किसानों की मांग है कि सितारगंज किसान सहकारी चीनी मिल को दोबारा चालू कर किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए.
बता दें कि 2017 में चीनी मिल बिना किसी कारण बंद कर दी गई थी. इसी को लेकर किसानों में आक्रोश बना हुआ है. साथ ही उनका आरोप है कि इस मिल में साल 1994 के बाद से सहकारिता चुनाव नहीं कराए गए हैं, जिससे किसानों की सहभागिता खत्म हो गई.