उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ना किसानों ने शुगर मिल में किया प्रदर्शन, तौल को लेकर जताई नाराजगी - Sugarcane Sugar Mill

गन्ना न तौले जाने को लेकर किसानों ने चीनी मिल स्थित में जमकर हंगामा किया. इस दौरान नाराज किसानों ने सीसीओ से गन्ना समय से तौलने की मांग की.

protest
नाराज किसानों ने चीनी मिल के केन यार्ड में किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 24, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:42 PM IST

बाजपुर:भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों गन्ना किसान चीनी मिल पहुंचे. जहां उन्होंने चीनी मिल प्रशासन पर बाहरी क्षेत्रों से गन्ना लेने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि मिल प्रबंध द्वारा उनके गन्ने की सही तौल नहीं की जा रहा है. वहीं, हंगामे की सूचना पाकर सीसीओ भी मौके पर पहुंच गए और किसानों को संतुष्ट करवाया.

गन्ना किसानों ने शुगर मिल में किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:बार एसोशिएशन काशीपुर का द्विवार्षिक चुनाव, 606 मतदाता लेंगे हिस्सा

सीसीओ डॉ. राजीव कुमार का कहना है कि इंडेट पर्ची के आधार पर किसानों से गन्ना लिया जा रहा है. जिस बात को लेकर किसानों में नाराजगी है. मौके पर केन यार्ड में पहुंचे किसानों की पर्चियों का मिलान किया गया और इस दौरान कोई भी अनियमितताएं नहीं मिली.

वहीं, किसान नेता अजीत प्रताप रंधावा ने कहा कि स्थानीय किसानों का गन्ना नहीं तौला जा रहा है. किसान अपनी ट्रॉलियां लेकर कड़ाके की ठंड में खड़े है. ऐसे में नाराज किसानों ने सीसीओ से समय पर गन्ना तौलने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:सबसे कम उम्र की जज बनेंगी अवंतिका चौधरी, परिजनों को दिया सफलता का श्रेय

बता दें कि पिछले पेराई सत्र का बकाया गन्ना भुगतान लगभग 17 करोड़ बाकी है. बकाया भुगतान से नाराज किसानों ने सीसीओ से डॉ. राजीव कुमार से मुलाकात की. किसानों का कहना था कि पिछले पेराई सत्र को शुरू करने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों की बैठक लेकर सुनिश्चित किया था कि इस बार गन्ना भुगतान नहीं रोका जायेगा लेकिन पूरा पेराई सत्र बीत गया और नया सत्र शुरू होने के बाद भी अभीतक किसानों को 17 करोड़ के बकाये का भुगतान नहीं हुआ है .जिसको लेकर किसानों में आक्रोश है.

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनका भुगतान जल्द नहीं हुआ तो किसान सरकार व मिल प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे. वहीं, बकाया भुगतान मामले में सीसीओ डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि शासन से किसानों के बकाया भुगतान की अनुमति मिल गई है, जैसे ही मिल के पास पैसा आएगा किसानों को बकाये का भुगतान कर दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 24, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details