रुद्रपुर: एक तो कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन ने किसानों की कमर पहले ही तोड़ रखी है. ऊपर से रविवार को हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की पेशानी पर बल ला दिए हैं. बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और कटे हुए गेहूं बर्बाद हो गए हैं. किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बारिश से बर्बाद हुई फसल का किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने जायजा लिया है, ताकि किसानों को सरकार से मदद दिलाई जा सके.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने पहले ही किसानों की मुश्किलें कम नहीं बढ़ा रखी थी कि अब कुदरत ने भी किसानों पर आफत की बारिश कर दी. किसान अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, क्योंकि उनकी सारी मेहनत बारिश में बर्बाद हो गई है.