उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Nov 26, 2020, 12:40 PM IST

ETV Bharat / state

शक्तिफार्म में किसानों ने सहकारी समिति पर की तालाबंदी, आंदोलन की चेतावनी

सरकारी धान क्रय केंद्र में धान तौल न होने से किसान भड़क गए. नाराज किसानों ने सहकारी किसान सेवा समिति कार्यालय में तालाबंदी की. किसानों ने शीघ्र धान खरीद न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

protest
तालाबंदी

खटीमा:सरकारी धान क्रय केंद्र में धान न तौले जाने से नाराज किसानों ने सहकारी किसान सेवा समिति कार्यालय में तालाबंदी की. किसानों ने शीघ्र धान खरीद न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं समिति के सचिव ने सरकारी धान तौल केंद्र का कोटा पूरा होने की बात कही है.

सरकारी धान क्रय केंद्र में किसानों का धान न तौले जाने से शक्ति फार्म में किसान भड़क उठे. किसानों ने धान तौल में अनियमितता व धान तौल न करने का आरोप लगाते हुए शक्ति फार्म में स्थित सहकारी किसान सेवा समिति कार्यालय में तालाबंदी कर दी. शक्ति फार्म क्षेत्र में किसानों का धान खरीदने के लिए मंडी परिसर में स्थापित सरकारी तौल केंद्र में धान की तुलाई बंद है. किसानों का आरोप है कि विगत एक माह से अधिक समय से अपनी फसल को लेकर वह मंडी परिसर में भटक रहे हैं. लेकिन सरकारी धान तौल केंद्र द्वारा धान नहीं लिया जा रहा है. जिसके चलते किसान औने-पौने दामों में बिचौलियों को अपना धान बेचने को मजबूर हैं.

किसानों का कहना है कि उन्होंने सहकारी किसान सेवा समिति में ताला जड़ा है. अगर शीघ्र ही धान की खरीद नहीं की गई तो किसान उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

पढ़ें:राजधानी के इन 36 स्थानों पर नगर निगम करेगा अलाव की व्यवस्था

किसान सहकारी समिति के सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि लक्ष्य पूरा होने के बाद ही धान खरीद बंद की गई है. अभी तक क्षेत्र में बहुतायत किसानों का अनाज तौल होने से बाकी है. उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को इस बाबत रिपोर्ट प्रेषित कर स्थितियों से अवगत करा दिया गया है. अधिकारियों का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details