उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: प्री-मॉनसूनी बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई शुरू

खटीमा क्षेत्र में लगातार दो दिन से बारिश जारी है. वहीं प्री-मॉनसून की बारिश में अब किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है. मॉनसून से पहले की इस बरसात ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है.

khatima news
खटीमा में बारिश.

By

Published : Jun 21, 2020, 4:57 PM IST

खटीमा: क्षेत्र में लगातार दो दिन से बारिश जारी है. जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है. प्री-मॉनसून की बारिश में अब किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है. सामान्य तौर पर क्षेत्र के किसान जुलाई के प्रथम सप्ताह में मॉनसून आने के बाद धान की रोपाई शुरू करते थे. लेकिन, इस बार जून के प्रथम सप्ताह में सिंचाई के संसाधनों की उपलब्धता के चलते किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है.

खटीमा में बारिश.

बता दें कि जून महीने में धान की रोपाई के साथ ही गन्ने की सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए दो दिनों की बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है. बारिश की वजह से जहां किसानों को खेत में पानी लगाने का खर्चा बचा है. वहीं अधिकतर किसान अपने खेतों में इन दिनों धान की पौध लगाने में व्यस्त हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच योग भी होगा वर्चुअल, जानिए कैसी है 21 जून की तैयारी

बरसात से जहां किसानों को धान की पौध लगाने के लिए खेतों में पर्याप्त पानी मिल गया है. वहीं गन्ना किसानों को भी खेत में अच्छी बरसात की वजह से पानी लगाने से राहत मिली है. फिलहाल मॉनसून से पहले की इस बरसात ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. वहीं यह बरसात अन्य फसलों के लिए भी अच्छी बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details