खटीमा: क्षेत्र में लगातार दो दिन से बारिश जारी है. जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है. प्री-मॉनसून की बारिश में अब किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है. सामान्य तौर पर क्षेत्र के किसान जुलाई के प्रथम सप्ताह में मॉनसून आने के बाद धान की रोपाई शुरू करते थे. लेकिन, इस बार जून के प्रथम सप्ताह में सिंचाई के संसाधनों की उपलब्धता के चलते किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है.
बता दें कि जून महीने में धान की रोपाई के साथ ही गन्ने की सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए दो दिनों की बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है. बारिश की वजह से जहां किसानों को खेत में पानी लगाने का खर्चा बचा है. वहीं अधिकतर किसान अपने खेतों में इन दिनों धान की पौध लगाने में व्यस्त हो गए हैं.