बाजपुर:क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मंत्रियों और अधिकारियों को तो ज्ञापन देते सभी ने देखा होगा, लेकिन उधम सिंह नगर में जनप्रतिनिधियों ने एक ऐसा ज्ञापन दिया है, जो क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये ज्ञापन किसी अधिकारी या मंत्री को नहीं, बल्कि भगवान को दिया गया है. पूरा मामला 20 गांवो की 6 हजार एकड़ भूमि का है.
बता दें कि बाजपुर के 20 गांव की 5 हजार 838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी थी. जिसको लेकर बाजपुर में कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता सरकार और अधिकारियों की तानाशाही को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही मामले को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों को ज्ञापन देने का कार्य जारी है. ऐसे में किसी भी ओर से कोई समाधान न निकलने पर प्रदर्शनकारियों ने भगवान को ही ज्ञापन दे डाला. प्रदर्शनकारियों ने मंदिर, मस्जिद,चर्च और गुरुद्वारे में जाकर ज्ञापन दिया .