खटीमाःपुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे न दिए जाने से नाराज पुलिसकर्मियों के परिजनों ने कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के कार्यालय पहुंचकर उनको समर्थन दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के परिजनों ने धामी सरकार का विरोध और कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया था.
सीएम पुष्कर सिंह धामी की अपनी ही विधानसभा खटीमा में पुलिसकर्मियों के परिजनों का विरोध करना और कांग्रेस को समर्थन देने के बाद प्रदेश में भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. मीडिया से बात करते हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों ने कहा कि धामी सरकार ने घोषणा करने के बावजूद 4600 ग्रेड पे नहीं देकर हमारे साथ विश्वासघात किया है. जिसका सबक सिखाने के लिए आज हम लोग खटीमा में आए हैं. उनके विपक्षी कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी को समर्थन दिया है. साथ ही हम लोगों ने कांग्रेस भी ज्वॉइन की है.