रुद्रपुरः जिले में एसएसपी का पीआरओ बनकर रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा ली गयी रंगदारी की एक लाख 25 हजार की रकम में से 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए है. साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में लिया है.
पुलिस ने एसएसपी के पीआरओ बन शिक्षक व उनके दो अन्य साथियों को अवैध वसूली करने के मामले में गिरफ्तार किया है. इस खबर के बाद वहां खलबली मच गई. दरअसल, रेखा गुप्ता निवासी शिमला बहादुर ने कोतवाली पुलिस को 31 दिसम्बर को शिकायत की थी कि उसके पुत्र कौशल पर एक युवती द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया था. मुकदमे से नाम हटवाने के मामले में एसएसपी का पीआरओ बनकर छोटेलाल व कमल कुमार गंगवार उर्फ मनीष निवासी आजाद नगर शाहगढ़ बहेड़ी ने उससे एक लाख 25 हजार रुपये की रंगदारी मांगी.
जिस पर पीड़ित द्वारा उक्त रकम भी आरोपियों को दे दी थी, जिसके बाद भी कोतवाली पुलिस रेप के आरोपी के घर दबिश देती रही. जब पीड़ित महिला को शक हुआ तो उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी द्वारा टीम गठित करते हुए जांच के आदेश दिए थे.