उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में रुद्रपुर के ट्रांसपोर्टरों के डॉक्यूमेंट से बनाई फर्जी फर्म, GST को लगाया करोड़ों का चूना

दूसरे के डॉक्यूमेंट से फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी पंजीकरण कर करोड़ों के कारोबार का मामला रुद्रपुर में सामने आया है. रुद्रपुर के दो ट्रांसपोर्टरों के डॉक्यूमेंट से फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी पंजीकरण कर लाखों-करोड़ों की कमाई की जा रही है.

GST registration case by creating fake firm
दिल्ली में रुद्रपुर के ट्रांसपोर्टरों के डैक्यूमेंट से बनाई गई फर्जी फर्म

By

Published : Aug 3, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 12:35 PM IST

रुद्रपुर: कुछ लोगों के डॉक्यूमेंट से दिल्ली में फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी पंजीकरण कर करोड़ों का कारोबार किया जा रहा है. जब इस बात का पता पीड़ितों को लगा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. अब पीड़ितों ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है. एसएसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली में रुद्रपुर निवासी ट्रांसपोर्टर के पैन कार्ड से फर्जी जीएसटी में पंजीकरण कर फर्म से करोड़ों रुपए का कारोबार किया जा रहा है. जब पीड़ित आयकर रिटर्न भरने पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हुई. यही नहीं ऐसा ही एक मामला गदरपुर के एक और ट्रांसपोर्टर के साथ भी हुआ है. जिसमें उसके पैन कार्ड से दिल्ली में जीएसटी पंजीकरण कर लाखों का कारोबार दिखाया गया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत जब राज्य कर विभाग से की तो उन्होंने पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए इसे क्राइम का मामला बताकर पुलिस के पाले में गेंद डाल दी.
पढें-काशीपुर: इंजीनियर ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, घास काटने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या

पीड़ित ने मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि कुछ लोगों ने उनके डॉक्यूमेंट से फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी पंजीकरण कर करोड़ों का कारोबार करने की शिकायत की है. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 3, 2022, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details