उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिपाही की दबंगई ने खाकी पर लगाया दाग, रंगदारी न देने पर मीट कारोबारी को बनाया बंधक - काशीपुर पुलिस

उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस के सिपाही पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. 1 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Nov 21, 2019, 6:25 PM IST

उधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर में एक सिपाही की काली करतूत ने खाकी पर दाग लगाने का काम किया है. मित्र पुलिस का नारा देने वाली उत्तराखंड पुलिस के सिपाही शहजाद अंसारी ने एक मीट कारोबारी से अवैध रूप से 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. जिसके बाद हजारों रुपए में मामले का सौदा तय हुआ.

काशीपुर की बांसफोडान चौकी में तैनात सिपाही शहजाद अंसारी बिना अधिकारियों को जानकारी दिए कुंडा थाना क्षेत्र में एक मीट कारोबारी से 1 लाख की रंगदारी की मांग की. कानून का खौफ दिखाकर सिपाही ने 40 हजार में सौदा तय किया.

जांच में जुटी पुलिस.

पढ़ें:MDDA के नोटिस ने उड़ाई सैकड़ों व्यापारियों की नींद, खड़ा हुआ रोजी-रोटी का सकंट

सिपाही की दबंगई यहीं खत्म नहीं हुई. पैसों की व्यवस्था न होने पर सिपाही शहजाद अंसारी ने मीट कारोबारी को एक दुकान में बंधक बनवा दिया. जिसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों दी. काशीपुर की चौकी में तैनात एक सिपाही के अन्य थाने में जाकर रंगदारी मांगने के मामले में कुंडा थाना एसओ और काशीपुर कोतवाली के कोतवाल चंद्र मोहन सिंह खुद जांच करने पहुंचे.

जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने मिलकर सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिपाही शहजाद अंसारी का मौके पर होना पाया गया. जिसके बाद अन्य लोगों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई.

एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि सिपाही द्वारा अवैध रूप से रंगदारी मांगने की पुष्टि हुई है. मामले की रिपोर्ट कुंडा थाना एसओ की तरफ से उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि सिपाही के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details