उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा के जंगलों में कच्ची शराब के अड्डों पर आबकारी टीम का छापा, 10 भट्ठियां तोड़ी, 300 लीटर माल बरामद

खटीमा में कच्ची शराब के अड्डों पर छापा मारा गया. आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वाली कई भट्ठियां तोड़ी हैं. सैकड़ों लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई है. हालांकि हर बार की तरह शराब माफिया आबकारी विभाग की टीम की पकड़ में नहीं आ सके और भागने में सफल रहे.

raw liquor
खटीमा समाचार

By

Published : Apr 20, 2023, 8:32 AM IST

खटीमा:आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने किलपुरा वन रेंज के जंगलों में छापा मारा. छापे में कच्ची शराब बनाने की दस भट्ठियां तोड़ी गई हैं. आठ हजार लीटर लहन नष्ट की गई है. आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 300 लीटर कच्ची शराब भी की बरामद की है.

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कच्ची शराब बनाने वालों के अड्डों पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की है. आबकारी विभाग ने खटीमा में किलपुरा वन रेंज के किनारे आलाविर्दी गांव में कच्ची शराब बना रहे शराब माफिया पर छापामार कार्रवाई कर दस शराब भट्ठियों को तोड़ा. इसके साथ ही आबकारी विभाग ने आठ हजार लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया है. 300 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद की गई है. वहीं आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: Haridwar Liquor Smuggling: संत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर की धुनाई

खटीमा के आबकारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि काफी दिनों से आबकारी विभाग को कच्ची शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी. सूचना मिली थी कि खटीमा में किलपुरा वन रेंज के किनारे शराब माफिया कच्ची शराब बना जा रहे हैं. इस पर आबकारी विभाग द्वारा टीम बनाकर मौके पर छापामारी की गई. विभाग की टीम को देखकर शराब माफिया भाग गए. आबकारी विभाग की टीम द्वारा मौके से दस शराब भट्ठियों को तोड़कर आठ हजार लीटर लहन नष्ट की गयी है. तीन सौ बीस लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. आबकारी विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details