खटीमा:शहर में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. आबकारी विभाग ने शहर में कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच शराब भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही पांच हजार लीटर लहन के साथ 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की.
खटीमा में नवनियुक्त आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आलावृद्धि ग्राम और उसके पास लगे हुए जंगलों में छापेमारी की कार्रवाई कर पांच शराब भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही आबकारी विभाग द्वारा 60 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई. इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे.