उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने 60 लीटर कच्ची शराब की नष्ट, तस्कर भागने में कामयाब - आबकारी विभाग की कार्रवाई खटीमा

आबकारी विभाग ने शहर में कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच शराब भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही टीम ने मौके से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की.

excise-department
आबकारी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jan 20, 2021, 7:18 AM IST

खटीमा:शहर में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. आबकारी विभाग ने शहर में कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच शराब भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही पांच हजार लीटर लहन के साथ 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की.

खटीमा में नवनियुक्त आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आलावृद्धि ग्राम और उसके पास लगे हुए जंगलों में छापेमारी की कार्रवाई कर पांच शराब भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही आबकारी विभाग द्वारा 60 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई. इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे.

पढ़ें:सातवें आरोपी ने खोले कोटद्वार डकैती के राज, तीन लाख 66 हजार रुपए बरामद

आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि कार्रवाई के तहत पांच शराब भट्टियों और पांच हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया है. साथ ही 60 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई. उन्होंने कहा कि कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details