रुद्रपुरः बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने शहर की पॉश कॉलोनी में स्थित आवास विकास में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. वहीं. टीम ने ट्रांजिट कैंप थाने में 30 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
बता दें कि, देहरादून स्थित ऊर्जा निगम मुख्यालय ने रुद्रपुर के अधिकारियों को ऐसे स्थान को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे. जहां पर बिजली की खपत तो ज्यादा है, लेकिन राजस्व कम आ रहा है. जिस पर निगम ने आवास विकास को भी चिह्नित किया था. इसी कड़ी में देहरादून से ऊर्जा निगम के ईई विजिलेंस विवेक राजपूत और एसपी विजिलेंस हरवंश सिंह की टीम रुद्रपुर पहुंची.