उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: आंधी तूफान से झोपड़ी में दबकर बुजुर्ग की मौत, बिजली आपूर्ति भी प्रभावित - One dies after being buried in a hut

देर रात आए आंधी तूफान से बाजपुर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. क्षेत्र में अभी भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई है. बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने कोशिश में जुटा हुआ है.

rudrapur
बाजपुर में एक की मौत

By

Published : May 17, 2022, 1:53 PM IST

रुद्रपुर:उधमसिंहनगर में सोमवार की रात आए आंधी तूफान ने कहर ढाया है. तूफान के चलते रुद्रपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा सहित कई जगहों पर सड़कों और खेतों में पेड़ गिर गए. जिससे यातायात बाधित हो गया. बाजपुर के बन्नाखेड़ा सनी गांव में तूफान से गिरी झोपड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. दिनेशपुर में कई झोपड़ियों की छतें उड़ गई. इसके साथ ही रुद्रपुर, दिनेशपुर, बाजपुर में कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया कि बाजपुर में झोपड़ी में दबने से हुई बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों को तहसील प्रशासन द्वारा मुआवजा धनराशि और खाद्य सामग्री दे दी गई है. जिला प्रशासन अभी भी घरों के ऊपर गिरे पेड़ों को हटाने में जुटा हुआ है. बिजली को सुचारू करने कोशिश की जा रही है. राहत की बात है कि पेड़ गिरने से बंद पड़ी सभी 5 सड़कों पर यातायात सुचारू है.
पढ़ें- आंधी तूफान से उत्तराखंड में तबाही, कालाढूंगी में पेड़ गिरने से एक की मौत, देहरादून-नैनीताल में सात घायल

नैनीताल जिले में भी भारी तबाही:कालाढूंगी में एक व्यक्ति पेड़ की चपेट में आने से जान गंवा बैठा. नैनीताल में देर रात तेज बारिश और आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई विशालकाय पेड़ धराशायी हो गई. कई पेड़ विद्युत लाइनों पर गिरे जिसके बाद शहर की बिजली आपूर्ति ठप रही. तल्लीताल बोर्ड स्टैंड के पास एक विशालकाय पेड़ चलती कार के ऊपर जा गिरा जिसमें एक शख्स घायल हो गया. उधर, देहरादून में ओल्ड मसूरी रोड पर पेड़ की चपेट में आकर 6 लोगों के घायल होने की खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details