रुद्रपुर: दीपावली से ठीक पहले ग्राहकों से गुलजार रहने वाले बाजारों में मंदी की मार दिखाई दे रही है. ऑटो सेक्टर और फूड सेक्टर में आई मंदी के बाद बाजारों से दीवाली की रौनक छीन गई है. हालात ये हैं कि व्यापारियों को अपना कारोबार चौपट होने का डर सताने लगा है. वहीं, व्यापारियों की मानें तो दीपावली में भी होने वाला कारोबार पूर्व वर्षों से घटकर 30 फीसदी तक रह सकता है.
कुछ वर्षों पहले शहरों के बाजार दीपावली के सामानों से गुलजार हुआ करते थे, लेकिन उधम सिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर के बाजारों से रौनक गायब दिखाई दे रही है. दीपावली पर्व को मनाने के लिए लोग एक माह पूर्व से तैयारी शुरु कर देते थे. लेकिन, बाजारों में इस वर्ष रौनक ही खत्म दिखाई दे रही है.
व्यापारियों का भी मानना है कि पूर्व की भांति इस वर्ष दीपावली का त्योहार में किसी भी तरह की रौनक नहीं दिखाई दे रही है. जिस तरह से सिडकुल के क्षेत्र में मंदी आयी हुई है, उसका असर अब स्थानीय बाजार में देखने को मिल रहा है. सिडकुल की अधिकांश फैक्ट्रियां बन्द होने के चलते कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी भी अपने अपने घरों को लौट चुके हैं.