खटीमा:प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे प्रदेश के 10 दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत खटीमा पहुंचे. जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने हरेला पर्व पर अधिक से अधिक पौधे लगाने की भी अपील की.
प्रदेश में 16 जुलाई को होने वाले हरेला पर्व से पहले ही आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश भर में पौधारोपण अभियान की शुरुआत कर दी है. कुमाऊं और गढ़वाल के दस दिवसीय दौरे पर निकले अरविंद पांडे आज खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे. जंहा उन्होंने पौधारोपण कर सभी को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान स्थानीय विधायक पुष्कर धामी, पूर्व भाजपा सांसद बलराज पासी भी मौजूद रहे.