खटीमाः उत्तराखंड सरकार प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को हर साल पंडित दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार देती है. सत्र 2017-18 के लिए इस बार खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी स्कूल को चुना गया है. आगामी 11 नवंबर को देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्कूल प्रबंधन को ट्राफी के साथ 5 लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे.
दरअसल, इंटर की बोर्ड परीक्षा में साल 2016-18 यानि इन 3 सालों में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते प्रदेश के टॉप 3 स्कूलों में खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी स्कूल का नाम भी शामिल है. इस स्कूल से बोर्ड परीक्षा में छात्र हर साल अपना परचम लहराते हैं. बीते साल इंटर की बोर्ड परीक्षा में इस स्कूल से एक छात्र का पूरे प्रदेश में दूसरा नंबर हासिल किया था.