उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस स्कूल को सीएम त्रिवेंद्र पुरस्कार से करेंगे सम्मानित - खटीमा डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी स्कूल पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक अवार्ड

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान में खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी स्कूल को चुना गया है. आगामी 11 नवंबर को देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्कूल प्रबंधन को ट्राफी के साथ 5 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देंगे.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान

By

Published : Nov 3, 2019, 7:49 PM IST

खटीमाः उत्तराखंड सरकार प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को हर साल पंडित दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार देती है. सत्र 2017-18 के लिए इस बार खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी स्कूल को चुना गया है. आगामी 11 नवंबर को देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्कूल प्रबंधन को ट्राफी के साथ 5 लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे.

डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी स्कूल को मिलेगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता अवार्ड.

दरअसल, इंटर की बोर्ड परीक्षा में साल 2016-18 यानि इन 3 सालों में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते प्रदेश के टॉप 3 स्कूलों में खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी स्कूल का नाम भी शामिल है. इस स्कूल से बोर्ड परीक्षा में छात्र हर साल अपना परचम लहराते हैं. बीते साल इंटर की बोर्ड परीक्षा में इस स्कूल से एक छात्र का पूरे प्रदेश में दूसरा नंबर हासिल किया था.

ये भी पढ़ेंःरैबार सम्मेलन: CM योगी और त्रिवेंद्र ने उठाया बोटिंग का लुत्फ, बताया युवाओं के लिए बेहतर रोजगार का विकल्प

वहीं, पिछले सात सालों से लगातार स्कूल के दर्जनों बच्चे प्रदेश की टॉप मेरिट में आकर खटीमा का नाम रोशन करते आ रहे हैं. साल 2004 में शुरू हुए इस स्कूल के प्रबंधक धीरेंद्र भट्ट दीनदयाल उत्कृष्ट शैक्षिक सम्मान मिलने पर काफी गदगद हैं. उनका कहना है कि उनके स्कूल को शिक्षा की गुणवत्ता और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सरकार की ओर से पुरस्कार दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details