रुद्रपुर: मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम (Manoj Sarkar Sports Stadium) में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ (sports Mahakumbh started in Rudrapur) हो गया है. डीएम और क्षेत्रीय विधायक ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया. 25 नवंबर तक आयोजित विभिन्न खेलों में अंडर 14, 17और 21 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. खेल महाकुंभ का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है.
रुद्रपुर में शुरू हुआ खेल महाकुंभ, अंतराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार रहे मौजूद - रुद्रपुर में शुरू हुआ जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ
रुद्रपुर में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है. कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार भी उपस्थित रहे. क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने कहा रुद्रपुर में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.
रुद्रपुर स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है. जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और क्षेत्र विधायक शिव अरोड़ा ने किया. इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. 16 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 और 21 बालक और बालिकाएं विभिन्न खेल में प्रतिभाग करेगी.
पढे़ं-गढ़वाल विवि छात्रसंघ चुनाव: 6500 छात्र करेंगे मताधिकार का प्रयोग, अब तक 16 छात्रों ने करवाया नॉमिनेशन
खेल महाकुंभ में जनपद के सात ब्लॉक से ढाई सौ खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए खिलाड़ियों को विभाग द्वारा नकद पुरस्कार भी दिया जा रहा है. कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार भी उपस्थित रहे. क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने कहा रुद्रपुर में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिले, इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.