उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में अजीबोगरीब पोस्टर बने चर्चा का विषय, प्रशासन ने की कार्रवाई की बात - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में संभावित उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में पोस्टर और बैनर के जरिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं, काशीपुर में सावर्जनिक संपत्तियों और स्थानों पर लगे कुछ अलग तरह के पोस्टर इनदिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Uttarakhand assembly election 2022
काशीपुर में अजीबोगरीब पोस्टर बने चर्चा का विषय.

By

Published : Jan 3, 2022, 9:30 AM IST

काशीपुर:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां विभिन्न दलों के नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं, कुछेक संभावित उम्मीदवार पोस्टर और बैनरों के जरिए जनता के दिलोदिमाग में अपनी छाप छोड़ना चाह रहे हैं. इसी बीच काशीपुर में इनदिनों कुछ अलग ही तरह के पंपलेट और पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

दरअसल, काशीपुर के एमपी चौक के निकट अलग-अलग तरह के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं. जिसमें लिखा है कि 'समय पर काम करना हमारी नीयत में नहीं है.' वहीं, दूसरे पोस्टर पर लिखा है 'पांच साल और देके देखिये, दिक्कतें दोगुनी न हुई तो नाम बदल देना.' यह पोस्टर किसने और क्यों लगाए हैं. यह साफ नहीं है लेकिन यह पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय जरूर बने हुए हैं.

काशीपुर में अजीबोगरीब पोस्टर बने चर्चा का विषय.

पढ़े-कांग्रेस के निशाने पर केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा, कहा- झूठी घोषणाएं करते हैं अरविंद

वहीं, इस पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा का कहना है कि सार्वजनिक संपत्तियों पर पोस्टर लगाना गैर कानूनी है. ऐसे में संबंधित विभागों के साथ मिलकर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है. इन पोस्टरों को जल्द ही हटा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details