रुद्रपुर: डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने शनिवार को रुद्रपुर जिला अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट और सीएमएस टीडी रखोलिया को कई आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया.
बता दें कि डीजी हेल्थ के औचक निरीक्षण से अस्पताल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती कोरोना वायरस की तैयारियों की समीक्षा को लेकर शनिवार को जिला अस्पताल पहुंची. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन और आईसीयू वार्ड पहुंची. जहां उन्होंने खराब मॉनिटर को तत्काल बदलने के निर्देश दिए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया.