सितारगंज: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज स्थित सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा एक आरोपी अचानक बेहोश हो गया. जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि हत्या की सजा काट रहा आरोपी बाजपुर तहसील के रचपुरा गांव का था. उसका नाम शांति प्रसाद बताया जा रहा है. वह केंद्रीय कारागार सितारगंज में आजीवन कारावास काट रहा था. शनिवार सुबह शांति प्रसाद जेल में नाश्ता करने के लिए जा रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी
आनन-फानन में जेल प्रशासन ने एंबुलेंस के जरिए शांति प्रसाद को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद कैदी को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सितारगंज के सामने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.