उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज जेल में सजायाफ्ता हत्यारोपी की मौत - Sitarganj latest news

सितारगंज जेल में हत्या की सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई है.

Death of a prisoner serving a death sentence in Sitarganj Jail
हत्या की सजा काट रहे कैदी की जेल में मौत

By

Published : Dec 26, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 9:47 PM IST

सितारगंज: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज स्थित सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा एक आरोपी अचानक बेहोश हो गया. जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सितारगंज जेल में सजायाफ्ता हत्यारोपी की मौत.

बताया जा रहा है कि हत्या की सजा काट रहा आरोपी बाजपुर तहसील के रचपुरा गांव का था. उसका नाम शांति प्रसाद बताया जा रहा है. वह केंद्रीय कारागार सितारगंज में आजीवन कारावास काट रहा था. शनिवार सुबह शांति प्रसाद जेल में नाश्ता करने के लिए जा रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी

आनन-फानन में जेल प्रशासन ने एंबुलेंस के जरिए शांति प्रसाद को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद कैदी को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सितारगंज के सामने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें:रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश

तहसीलदार सितारगंज परमेश्वरी लाल ने बताया कि शांति प्रसाद हत्या का दोषसिद्ध कैदी था, जो करीब 20 वर्ष की सजा काट चुका था. शांति प्रसाद क्षय रोग, हृदय रोग आदि बीमारियों से ग्रसित था. जिसका उपचार एम्स और सुशीला तिवारी से चल रहा था.

ये भी पढ़ें:चंपावत: जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, लाखों की वन संपदा जलकर हुई राख

सुबह कैदी नाश्ते के लिए जा रहा था कि अचानक जमीन पर गिर पड़ा. डॉक्टर ने दिल का दौरा पड़ना कैदी की मौत का कारण बताया है. हालांकि, मौत का सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा.

Last Updated : Dec 26, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details