काशीपुर: अज्ञात लोगों ने सोमवार दोपहर को श्मशान घाट कमेटी के प्रबंधक विकास शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया. विकास शर्मा पर हुए हमले के विरोध में कई लोगों काशीपुर कोतवाली में एकत्र हुए और पुलिस से आरोपियों से हमलावरों की पकड़ने की मांग की.
जानकारी के मुताबिक श्मशान घाट कमेटी के प्रबंधक विकास शर्मा 'खुट्टू' दोपहर बाद श्मशान घाट में किसी काम से गए थे. इसी बीच चार लोग लोग बगीचे की ओर से आए. उनमें से तीन ने उन्हें पकड़ लिया और चौथे व्यक्ति ने धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. शोर मचाने पर श्मशान घाट में रहने वाले अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अज्ञात हमलावर मौके से भाग गए.
पढ़ें-रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, बेटे की चाहत में हत्या का आरोप