उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन, गुजरात से आई टीम ने दी ट्रेनिंग - राष्ट्रीय डेरी फेडरेशन व उत्तराखंड डेरी फेडरेशन

दुग्ध विकास मंत्री ने दावा कि उनके कार्यकाला में प्रदेश में दुध का उत्पादन ढाई लाख लीटर तक पहुंच गया है. जबकि पहले ये आंकड़ा 86 हजार तक ही था.

डेरी फेडरेशन द्वारा कार्यशाला आयोजन

By

Published : Jul 16, 2019, 2:45 PM IST

पंतनगर : राष्ट्रीय डेरी फेडरेशन और उत्तराखंड डेरी फेडरेशन के सहयोग से सोमवार को पंतनगर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पशुओं से उच्च गुणवत्ता के दुग्ध उत्पाधन करवाने की चर्चा की गई. साथ ही पशुओं के आहार की विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे और उच्च गुणवत्ता के आहार का लोगो भी लांच किया गया.

इस दौरान गुजरात से आई टीम द्वारा पशुपालकों को बेहतर ढंग से पशुपालन करने के गुण सिखाये गए. टीम द्वारा बताया गया कि अच्छी गुणवत्ता का दूध प्राप्त करने के लिए पशुओं को बेहतर खाद्य पदार्थ देना चाहिए.

डेरी फेडरेशन द्वारा कार्यशाला आयोजन

इस दौरान दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह ने कहा कि जब उन्होंने विभाग का पदभार संभाला था तब 86 हजार लीटर दुग्ध उत्पादन किया जा रहा था, अब ये आंकड़ा दो से ढाई लाख लीटर तक पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details