रुद्रपुर: साइबर ठग इन दिनों एसएसपी मंजूनाथ टीसी की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल (Fake Facebook profile of SSP Manjunath TC) बनाकर लोगों से गिफ्ट और पैसे की डिमांड कर रहे हैं. मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की (Police appealed to people on social media) है कि एसएसपी की यह आईडी फेक है. इस आईडी से आए अनुरोध को स्वीकार ना करें. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
साइबर अपराधियों का इन दिनों मनोबल काफी बढ़ चुका है. तभी को साइबर ठगों ने एसएसपी मंजू नाथ टीसी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसों और गिफ्ट की डिमांड कर रहे हैं. मामला उधम सिंह नगर का जनपद है. जहां एसएसपी मंजूनाथ टीसी की फेसबुक का क्लोन बना कर साइबर ठग लोगों से पैसे और गिफ्ट मांग रहे हैं.