काशीपुर: विश्वव्यापी महामारी कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन का तीसरा दौर चल रहा है. वहीं, काशीपुर में 40 दिनों के बाद केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के तहत प्रशासन ने ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत स्थानीय बाजार खोलने के निर्देश दिए हैं. ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत सर्राफा बाजार भी खुले, लेकिन इन दुकानों पर एक भी ग्राहक नहीं दिखाई दिया.
दरअसल, 40 दिनों तक लॉकडाउन रहने के बाद तीसरे चरण के लॉकडाउन में थोड़ी छूट के साथ सर्राफा दुकाने खुलीं. सर्राफा व्यवसायियों को अन्य प्रतिष्ठानों की तरह रौनक लौटने और ग्राहक आने की काफी उम्मीदें थी. लेकिन इन दुकानों पर कोई भी ग्राहक नहीं पहुंचा. जिसको लेकर सर्राफा व्यवसायियों में मायूसी थी.