खटीमा:उत्तराखंड में बरसात का सीजन खत्म होने के बाद भी मगरमच्छों का आबादी वाले क्षेत्रों से निकलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा. बीती देर रात नानकमत्ता तहसील के ग्राम सुनखरी के रहने वाली पुष्पा जोशी के घर में मगरमच्छ निकला. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर सकुशल शारदा सागर में छोड़ा.
इस साल खटीमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में मगरमच्छ और सांप निकालने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीती रात सुनखरी गांव में एक महिला के घर से मगरमच्छ निकला. जिससे परिजन भयभीत हो गये. मगरमच्छ निकलने की सूचना गांव में फैलते ही पुष्पा जोशी के घर पर ग्रामीणों का तांता लग गया.