उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब बिक्री प्रकरण में चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर - Rudrapur illegal liquor case

Rudrapur Illegal Liquor Case रुद्रपुर अवैध शराब बिक्री मामले में आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज पर गाज गिरी है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2023, 10:22 AM IST

रुद्रपुर: एसएसपी मंजू नाथ टीसी द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद भी अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. जिस पर एसएसपी ने कर्मचारी पर सख्त एक्शन लिया है.आदर्श इंदिरा कॉलोनी में अवैध शराब बिक्री मामले में एसएसपी मंजू नाथ टीसी द्वारा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है. साथ ही मामले की विस्तृत जांच एसपी रैंक के अधिकारी से कराने के निर्देश दिए है.

अवैध शराब की लगातार मिल रही थी शिकायत: रुद्रपुर के आदर्श इंदिरा कॉलोनी में अवैध शराब विक्री प्रकरण में एसएसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज महेश कांडपाल को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है. दरअसल बीते दिन महिलाओं के हंगामे के बाद क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा के हस्तक्षेप के बाद जब टीम द्वारा घरों में छापेमारी की गई तो अवैध बीयर, अंग्रेजी शराब और कच्ची शराब बरामद हुई थी. इस दौरान जब पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी का निरीक्षण किया तो उन्हें मालूम हुआ की क्षेत्र में काफी लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.
पढ़ें-लाखों की शराब के साथ रुद्रप्रयाग पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, केदारनाथ यात्रा पड़ाव में खपाने की थी योजना

चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज : बावजूद इसके चौकी पुलिस द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज महेश कांडपाल को लाइन हाजिर कर दिया है. गौरतलब है की एसएसपी ने क्राइम बैठक में भी सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ ही लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details