उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सभासद ने लगाया फर्जी मुकदमे का आरोप, प्रदर्शन कर केस वापस लेने की मांग - थानाध्यक्ष का किया घेराव

गदरपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. इसके बाद गदरपुर के सभासद जुनैद अंसारी पर मुकदमा दर्ज किया गया. गदरपुर के नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने थानाध्यक्ष का घेराव कर निष्पक्ष जांच करने और मुकदमा खारिज करने की मांग की है.

gadarpur news
पालिका अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष का किया घेराव.

By

Published : Jun 2, 2020, 2:24 PM IST

गदरपुर: ऊधम सिंह नगर केगदरपुर मेंदो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. इस पर गदरपुर के सभासद जुनैद अंसारी पर मुकदमा दर्ज किया गया. इस दौरान गदरपुर के नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने थानाध्यक्ष का घेराव कर निष्पक्ष जांच करने और मुकदमा खारिज करने की मांग की. पुलिस विवाद के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

पालिका अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष का किया घेराव.

बता दें कि वार्ड नं 1 में कुछ दिन पहले एक विवाह समारोह में हुए विवाद में कई लोग घायल हो गए थे. इसमें वार्ड के सभासद ने घायलों को अस्पताल पहुंचा कर उनका इलाज करवाया था. वहीं दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोप है कि इसके बाद राजनीति के तहत वार्ड के सभासद जुनैद अंसारी पर भी मुकदमा लिख दिया गया. इस पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य सभासदों ने गदरपुर थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष का घेराव किया और निष्पक्ष जांच करके मुकदमा खारिज करने की मांग की.

यह भी पढ़ें:सतपाल महाराज का गनर भी निकला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

इससे पहले सोमवार को कई महिलाओं ने गदरपुर थाने में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया था. वहीं गदरपुर के नगर पालिका के अध्यक्ष गुलाम गौस और सभासदों ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह से मुकदमे पर निष्पक्ष जांच कर और सभासद पर लगे मुकदमे को खत्म करने की मांग की. इस दौरान थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने पालिकाध्यक्ष और सभासदों को आश्वासन देते हुए निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही. साथ ही कहा कि जो व्यक्ति मारपीट में शामिल नहीं हैं उन पर किसी प्रकार का कोई मुकदमा नहीं किया जाएगा. सही तरीके से जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details