रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित जिला अस्पताल में कोरोना वॉर्ड में कार्यरत फ्रंट लाइन के डॉक्टरों समेत 17 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था. सभी लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है. सभी नेगेटिव पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस जांच में अस्पताल के सीएमएस और मैनेजर भी शामिल थे.
ऋषिकेश एम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से स्वास्थ्य महकमे की ओर से अस्पतालों में फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कर्मचारियों की करोना की जांच करवाई जा रही है. रुद्रपुर के जिला अस्पताल में कोरोना वॉर्ड में काम करने वाले फ्रंट लाइन के सीएमएस, चिकित्सकों, नर्सों, वॉर्ड ब्वॉय, मैनेजर सहित 17 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सैंपल लिये गये थे.