रुद्रपुर:अब दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित 12 राज्यों से उत्तराखंड आ रहे लोगों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक हो गया है. रुद्रपुर-रामपुर बॉडर में पुलिस टीम व स्वास्थय विभाग की टीम उधम सिंह जनपद में प्रवेश कर रहे लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट चेक कर रही है. जो लोग रिपोर्ट नहीं लाये थे उनका मौके पर ही टेस्ट किया जा रहा है.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आ रहे लोगों को कोरोना की आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लाना अनिवार्य हो गया है. उधम सिंह नगर जनपद के रामपुर बॉडर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. बाहरी जनपदों से आ रहे लोगों की आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की जांच की जा रही है. दरअसल, राज्य सरकार से मिले निर्देश में बताया है कि दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, करेला पंजाब, कर्नाटक, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, यूपी, राजस्थान से आने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. इसके अलावा अगर कोई कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं लाया है, उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना की जांच की जा रही है.