काशीपुर:उत्तराखंड में काशीपुर नया हॉटस्पॉट बनाता जा रहा है. शहर में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कोरोना संक्रमित युवक की मां की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला का सैंपल लिया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एंटीजन रैपिड टेस्ट किया, जिसमें रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद महिला का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.