उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत - काशीपुर न्यूज

उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिस पर काबू पाने के लिए प्रशासन और राज्य सरकार कोशिश कर रही है.

काशीपुर
काशीपुर

By

Published : Jul 13, 2020, 7:44 PM IST

काशीपुर:उत्तराखंड में काशीपुर नया हॉटस्पॉट बनाता जा रहा है. शहर में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कोरोना संक्रमित युवक की मां की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला का सैंपल लिया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एंटीजन रैपिड टेस्ट किया, जिसमें रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद महिला का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें-राजस्थान सरकार को नहीं है खतरा, बहकावे में आए विधायक को गलती हुई महसूस: हरीश रावत

नोडल अधिकारी साहनी के मुताबिक रविवार को 34 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले थे. सोमवार को भी 1000 लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें 28 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details