उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंद पड़ी शुगर मिल में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

काशीपुर में एक सिपाही ने सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

Kashipur

By

Published : Nov 25, 2019, 3:07 PM IST

काशीपुर: बंद पड़ी शुगर मिल में तैनात पुलिसकर्मी ने सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

पुलिस विभाग ने दो महीने पहले काशीपुर की बंद पड़ी डीसीएम शुगर मिल में नरेंद्र और पूरन चंद्र टम्टा की तैनाती की थी. नरेंद्र ने सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब हुई जब हर रोज की तरह चाय लेकर सुनील उसके कमरे में पहुंचा.

पुलिसकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या.

पढ़ें- उत्तराखंड में तेजी से बदल रहा मौसम, ये सावधानियां आपको रखेंगी अस्पताल से दूर

बता दें कि नरेंद्र अल्मोड़ा के भिकियासैण का रहने वाला था, जो आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था. एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details