काशीपुर: बंद पड़ी शुगर मिल में तैनात पुलिसकर्मी ने सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
पुलिस विभाग ने दो महीने पहले काशीपुर की बंद पड़ी डीसीएम शुगर मिल में नरेंद्र और पूरन चंद्र टम्टा की तैनाती की थी. नरेंद्र ने सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब हुई जब हर रोज की तरह चाय लेकर सुनील उसके कमरे में पहुंचा.