उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी के गृहनगर में हो रहा था भ्रष्टाचार, कम तौला जा रहा था पुष्टाहार, कांग्रेस का हंगामा - Khatima Tehsildar Yusuf Ali

मुख्यमंत्री धामी के गृहनगर खटीमा में आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा बांटे जा रहे पुष्टाहार में घटतौली का मामला सामने आया है. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पर जमकर हंगामा किया.

Khatima Anganwadi Ghattauli
Khatima Anganwadi Ghattauli

By

Published : Aug 7, 2021, 6:06 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा बांटे जा रहे पुष्टाहार में घटतौली का मामला सामने आया है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने सैंपल भरवा कर पुष्टाहार को सील करवा दिया है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

बता दें, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर-13 में आंगनबाड़ी केंद्र पर छापा मारकर पुष्टाहार में घटतौली का मामला पकड़ा है. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली को मौके पर बुलाया गया. तहसीलदार द्वारा अपने सामने पुष्टाहार का वजन कराया गया. इस तरह पुष्टाहार में घटतौली पकड़ी गई.

पुष्टाहार में घटतौली.

पढ़ें- माया देवी के दरबार पहुंचे पूर्व CM तीरथ, मांगा 2022 में BJP की जीत का आशीर्वाद

तहसीलदार ने कहा कि प्रथम दृष्टया आम जनता की शिकायत सही प्रतीत हो रही है. इस पर उनके द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी के तहत बांटे जा रहे पुष्टाहार के सैंपल लेकर सील कर दिए गए हैं. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details